संघ में गणवेश आवश्यक क्यों ?

गणवेश की महत्वता ◆ सभी प्रकार की विषमता भूल के समानता का संस्कार मन पर होने के लिये गणवेश। ◆ 'हम सब एक है' यह एकता का संस्कार होने के लिये गणवेश। ◆ संघटन मे कार्यकर्ताओं का आचार, विचार और व्यवहार इनके साथ गणवेश भी संघटन की पहचान है। ◆ प्रेक्षकों में बैठके केवल देखने के बजाय हम स्वतः इसका भाग होना अधिक आनंददायक है। ◆ सभी स्वयंसेवक एक ही गणवेश में अनुशाशनबद्ध तरीके से बैठे है! यह दृश्य विलोभनीय होता है। ◆ इसीलिये विजयादशमी पथसंचलन के लिये गणवेश का आग्रह होता ही है। ◆ आप सभी अपनी शाखा से अपना गणवेश जल्द से जल्द पूरा करे। ◆ संघ का गणवेश पहनने से अभिमान लगता है की हम विश्व के सबसे बडे संघटन के भाग है। हम विजय की ओर बढते जा रहे संघटन का भाव भरते जा रहे 🚩