संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

10 बातें जो हर हिंदु को ज्ञात होनी चाहिए।

चित्र
1.  क्या भगवान राम या भगवान कृष्ण कभी इंग्लैंड के ‘house of lord‘ के सदस्य रहे थे ? नहीं ना ? फिर ये क्या Lord Rama, Lord Krishna लगा रखा है ? सीधे सीधे भगवान राम, भगवान कृष्ण कहिये । 2. किसी की मृत्यु होने पर "RIP" मत कहिये। RIP यानी rest in peace जो दफ़नाने वालों के लिए कहा जाता है। आप कहिये - "ओम शांति", "सद्गति मिले", अथवा "मोक्ष प्राप्ति हो" ! आत्मा कभी एक स्थान पर आराम या विश्राम नहीं करती ! आत्मा का पुनर्जन्म होता है अथवा उसे मोक्ष मिलता है ! 3. अपने रामायण एवं महाभारत जैसे ग्रंथों को Mythological मत कहियेगा ! ये हमारा गौरवशाली इतिहास है और राम एवं कृष्ण हमारे ऐतिहासिक देवपुरुष हैं, कोई Mythological कलाकार नहीं ! 4. अपने इष्ट देवों का नाम आदर सहित लें, उनका मज़ाक न बनने दें ! 5. हमारें मंदिरों को प्रार्थनागृह न कहें ! मंदिर देवालय होते हैं, भगवान के निवासगृह ! वह प्रार्थनागृह नहीं होते ! मंदिर में केवल प्रार्थना नहीं होती ! अन्य पूजा पद्धति में साप्ताहिक प्रार्थना होती है जबकि हिंदू धर्म में ये नित्य कर्म है। 6. ...